फर्रुखाबाद: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) द्वारा मानवता और न्याय की मिसाल पेश करते हुए ग्राम उदी नगला, ब्लॉक कमालगंज (Kamalganj) की एक पीड़ित बेटी के परिवार को ₹1,00,000 की आर्थिक सहायता प्रदान की गई। यह सहायता पीड़िता की शिक्षा और भविष्य संवारने के उद्देश्य से दी गई है। पीड़िता के साथ लगभग एक वर्ष पूर्व दुर्व्यवहार की गंभीर घटना हुई थी, जिससे पूरा क्षेत्र आक्रोशित हुआ था।
यह चेक आज समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय, फर्रुखाबाद में पीड़िता के पिता श्री शिवपाल सिंह राजपूत को सौंपा गया। इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव, पूर्व विधायक उर्मिला राजपूत और पूर्व लोकसभा प्रत्याशी डॉ. नवल किशोर शाक्य उपस्थित रहे। राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस सहायता राशि को पीड़िता की शिक्षा और उज्ज्वल भविष्य के लिए समर्पित बताया और कहा कि समाजवादी पार्टी हमेशा पीड़ितों के साथ खड़ी रहती है, चाहे पार्टी सत्ता में हो या विपक्ष में।
जिलाध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव ने कहा, “समाजवादी पार्टी की सोच जनहित और न्याय आधारित है। हम हर पीड़ित परिवार के साथ खड़े हैं और यह मदद उसी संकल्प का हिस्सा है।” पूर्व विधायक श्रीमती उर्मिला राजपूत ने भरोसा दिलाया कि, “हम पीड़िता को न्याय दिलाने की लड़ाई में अंतिम समय तक साथ रहेंगे।”
वहीं डॉ. नवल किशोर शाक्य ने कहा कि, “यह बेटी अकेली नहीं है, समाजवादी पार्टी उसकी आवाज है और आगे भी हर मोर्चे पर साथ खड़ी रहेगी।” इस अवसर पर डॉ. रामकृष्ण राजपूत (जिला महासचिव), इलियास मंसूरी, अखिल कठेरिया समेत अनेक पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।