फर्रुखाबाद: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के जन्मदिवस (birthday) के अवसर पर मंगलवार को फर्रुखाबाद लोकसभा क्षेत्र में विविध कार्यक्रमों का आयोजन कर हर्षोल्लास के साथ उनका जन्मदिन मनाया गया। जिलेभर में आयोजित कार्यक्रमों में समाजवादियों ने सेवा, सहयोग और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
समाजवादी पार्टी कार्यालय फर्रुखाबाद से कार्यक्रमों की शुरुआत हुई, जहां पार्टी कार्यकर्ताओं ने एकत्र होकर अध्यक्ष जी के दीर्घायु की कामना की। इसके उपरांत डॉ. राम मनोहर लोहिया जिला अस्पताल में मरीजों को फल वितरित किए गए, जिससे मरीजों और उनके परिजनों में खुशी का माहौल देखा गया।
कचहरी परिसर में अधिवक्ता भाइयों के साथ मिलकर जन्मदिवस को सादगी एवं सौहार्द के साथ मनाया गया। वहीं, ग्राम उइयापु में ग्रामीणों के साथ बैठकों का आयोजन कर समाजवादी विचारधारा पर चर्चा की गई। मुरेठी गांव में छोटे-छोटे बच्चों के बीच खिलौने और मिठाइयाँ वितरित कर उनका चेहरा खिलाया गया।
पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कदम बढ़ाते हुए वृक्षारोपण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया, जिसमें कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर भागीदारी की। ग्राम किसरोली में सैकड़ों पौधे लगाए गए और लोगों को उनके संरक्षण की शपथ दिलाई गई। फर्रुखाबाद लोकसभा की सभी विधानसभाओं – कायमगंज, अमृतपुर, भोजपुर, फर्रुखाबाद नगर – में भी अलग-अलग कार्यक्रमों के माध्यम से जन्मदिवस मनाया गया। इन कार्यक्रमों में समाजवादी युवजन सभा, महिला सभा, छात्र सभा एवं अन्य संगठनों के पदाधिकारी और कार्यकर्ता सम्मिलित हुए।
पार्टी के नेताओं ने इस अवसर पर कहा कि श्री अखिलेश यादव जी केवल एक राजनेता नहीं, बल्कि युवाओं के प्रेरणास्त्रोत हैं। उनके नेतृत्व में प्रदेश में विकास, शिक्षा, चिकित्सा और रोजगार के क्षेत्र में नई ऊँचाइयाँ प्राप्त हुई हैं। कार्यक्रमों में शामिल प्रमुख नेताओं में जिलाध्यक्ष, युवा मोर्चा के संयोजक, महिला सभा की अध्यक्ष, छात्र सभा के प्रतिनिधि एवं ग्राम प्रधान आदि शामिल रहे।