यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रुखाबाद। अमृतपुर विधानसभा के ग्राम ऊखरा में समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल सुबह 11 बजे पहुंचा। प्रतिनिधिमंडल में एटा के सांसद देवेश शाक्य, समाजवादी पार्टी फर्रुखाबाद के जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव, डॉक्टर नवल किशोर शाक्य, और महानगर अध्यक्ष राघव दत्त मिश्रा शामिल रहे।
उनके साथ समाजवादी पार्टी के अन्य प्रमुख नेता भी मौजूद रहे, जिनमें जिला महासचिव इलियास मंसूरी, पूर्व विधायक उर्मिला राजपूत, पूर्व अध्यक्ष मोहम्मदाबाद हरीश यादव, जिला प्रवक्ता विवेक यादव, युवजन सभा के राष्ट्रीय सचिव जितेंद्र सिंह यादव, जिला उपाध्यक्ष शशांक सक्सेना और सौरभ कटियार, नगर महासचिव रजत क्रांतिकारी, अश्वनी यादव, रवि यादव और राहुल यादव प्रमुख रूप से शामिल थे। गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने प्रतिनिधिमंडल के समक्ष अपनी पीड़ा व्यक्त की। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि शासन और प्रशासन ने बिना किसी पूर्व सूचना या नोटिस के उनके घरों को जमींदोज कर दिया, जिससे उनके जानवर तक मारे गए। ग्रामीणों ने बताया कि इस कार्रवाई से उन्हें भारी नुकसान हुआ है और उन्होंने न्याय की गुहार लगाई।
समाजवादी पार्टी के नेताओं ने ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और उन्हें हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। पार्टी ने इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाने और प्रभावित परिवारों के साथ खड़े रहने का वादा किया।