फर्रुखाबाद। तहसील कायमगंज में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने की, जबकि विधायक कायमगंज डॉ. सुरभि की गरिमामयी उपस्थिति रही।संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 87 शिकायतें प्राप्त हुईं। इनमें राजस्व विभाग की 18,
पुलिस विभाग की 11,विद्युत विभाग की 23,विकास विभाग की 14,आपूर्ति विभाग की 04,शिकायते प्राप्त हुईं।
नगर पालिका/नगर पंचायत की 05, अन्य विभागों की 12 शिकायतें शामिल रहीं।प्राप्त शिकायतों में से 09 मामलों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि शेष शिकायतों का शासन की मंशा के अनुरूप प्राथमिकता के आधार पर तथा निर्धारित समय-सीमा के भीतर निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि जन समस्याओं के समाधान में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
संपूर्ण समाधान दिवस के उपरांत विधायक कायमगंज, जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा 40 गरीब एवं निराश्रित लोगों को कंबलों का वितरण भी किया गया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी, उप जिलाधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।





