ज्यादा प्रचार करोगी तो जान से मार देंगे – बेटी भगाने के बाद पीड़िता को मिली खौफनाक धमकी!
जलालाबाद (शाहजहांपुर)। जलालाबाद क्षेत्र में एक बार फिर हिंदू युवतियों को बहला-फुसलाकर भगाने का मामला सामने आया है। ताजा घटना गौस नगर मोहल्ले की है, जहां एक युवती को मोहल्ले के ही युवक सलीम पुत्र सरवर और उसके भाई ने कथित रूप से बहला फुसलाकर चार पहिया वाहन से लेकर फरार हो गए। युवती अपने साथ एक लाख रुपये नगद और लगभग दो लाख रुपये के सोने-चांदी के आभूषण भी ले गई है।
घटना को लेकर क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। पीड़िता सुशीला पत्नी अमर सिंह निवासी मोहल्ला गौस नगर ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है कि उसकी पुत्री सुधा (काल्पनिक नाम) 24 जुलाई को सुबह 11 बजे घर से यह कहकर निकली थी कि वह कांवड़ यात्रा की झांकी देखने जा रही है। लेकिन उसी समय शाहजहांपुर रोड स्थित गुंडेबाली पुलिया के पास मोहल्ले का सलीम और उसका भाई कार लिए पहले से मौजूद थे। जैसे ही सुधा वहां पहुंची, दोनों आरोपियों ने उसे गाड़ी में बिठाया और फरार हो गए।
सुशीला के अनुसार, जब उसने सलीम के घर जाकर अपनी बेटी को वापस लाने की बात कही, तो 26 जुलाई की शाम सलीम का भाई धमकी देने उसके घर पहुंचा और कहा कि अगर प्रचार किया तो जान से मार देंगे। इससे पीड़िता और उसका परिवार दहशत में है।महिला ने बताया कि उसकी बेटी मोहल्ले में लगे सीसीटीवी कैमरे में स्पष्ट रूप से जाती हुई दिखाई दे रही है, और पीछे-पीछे सलीम भी जाता हुआ दिख रहा है। इसका फुटेज पुलिस को सौंप दिया गया है।
कोतवाली जलालाबाद के प्रभारी निरीक्षक राजीव तोमर ने बताया कि महिला की तहरीर पर सलीम पुत्र सरवर और उसके भाई के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष पुलिस टीम गठित कर दी गई है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
क्षेत्र में इस तरह की घटनाओं के लगातार सामने आने से लोगों में आक्रोश है। ग्राम गुरुगवा की घटना के बाद यह दूसरा बड़ा मामला है जिसने समाज को झकझोर कर रख दिया है। हिंदू संगठनों ने प्रशासन से कठोर कार्रवाई की मांग की है और कहा है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे आंदोलन करेंगे।
पीड़िता के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। सुशीला देवी ने कहा कि उनकी बेटी को बहला फुसलाकर जबरदस्ती ले जाया गया है और वे उसे हर हाल में वापस लाना चाहती हैं। उन्होंने प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है।