हरदोई। होली के महापर्व पर बाजारों में मिलावटखोरी और ग्राहकों के साथ धोखाधड़ी के मामले सामने आने लगे हैं। शहर के प्रसिद्ध फ्रेश मार्ट (Fresh Mart) में एक्सपायरी डेट की आइसक्रीम बेचे जाने का मामला सामने आया है, जिसे लेकर कांग्रेस नेत्री मंजू मित्रा ने खाद्य विभाग में शिकायत दर्ज कराई।
हरदोई की कांग्रेस कार्यकर्ता मंजू मित्रा फ्रेश मार्ट से आइसक्रीम खरीदकर अपने घर पहुंचीं। खाने के दौरान जब उन्होंने आइसक्रीम का पैकेट ध्यान से देखा, तो पाया कि उसकी वैधता समाप्त हो चुकी थी। तुरंत ही उन्होंने खाद्य विभाग को
सूचना दी, जिसके बाद विभाग की टीम मौके पर जांच के लिए पहुंची। हालांकि, खाद्य विभाग की टीम बिना किसी कार्रवाई के वापस लौट गई, जिससे विभाग पर मिलीभगत के आरोप लग रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि हरदोई में मिलावटी और एक्सपायरी प्रोडक्ट बेचने वाले मॉल और दुकानों को खाद्य विभाग का संरक्षण प्राप्त है।
जब इस मामले की पोल खुली तो फ्रेश मार्ट का मैनेजर माफी मांगने लगा और गलती से एक्सपायरी आइसक्रीम बेचने की सफाई देने लगा।
होली के त्योहार को देखते हुए ग्राहक खरीदारी के दौरान पैकेट की वैधता जरूर जांचें, ताकि वे मिलावटी या एक्सपायरी सामान के शिकार न हों।