शक्ति विजय यात्रा में आशा परिवार ने सहभागिता कर लिया भगवती का आशीर्वाद

0
23

कन्नौज। शारदीय नवरात्रि के समापन पर कन्या पूजन के बाद गुरुवार को नगर में शक्ति विजय यात्रा निकाली गई जिसमें नगर के प्रतिष्ठित आशा परिवार द्वारा मां भगवती की आरती कर आशीर्वाद लिया गया।
सामाजिक एवं आध्यात्मिक संस्था सन्मार्ग द्वारा निकाली गई भव्य विसर्जन यात्रा में प्रमुख इत्र व्यवसाई एवं वरिष्ठ भाजपा नेता आशा ग्रुप के विपिन दीक्षित ने शामिल होकर देवी आराधना की।
इस मौके पर युवा भाजपा नेता विष्णु कुमार शुक्ला बिब्बी भी उनके साथ शक्ति विजय यात्रा में शामिल हुए।
इसका अलावा आशा ग्रुप के ही वरिष्ठ भाजपा नेता कन्हैया दीक्षित ने भी बड़ा बाजार स्थित आशा कॉम्प्लेक्स के बाहर विसर्जन यात्रा में मातारानी की आरती कर आशीर्वाद ग्रहण किया और भक्तों पर पुष्पवर्षा भी की।
ज्ञात हो आशा परिवार द्वारा परोपकार और समाजसेवा में अग्रणी भूमिका निभाते हुए नगर की सामाजिक, आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक संस्था सन्मार्ग को दो डीप फ्रीजर भेंट किए गए। समय समय पर आशा परिवार द्वारा लोगों के हित में कार्य किए जाते हुए देखा गया है। हाल ही में नगर के सभी टीबी मरीजों को भाजपा नेता कन्हैया दीक्षित द्वारा पोषण पोटली का वितरण किया गया था जिसकी नगर में काफी प्रशंसा हुई थी।
जिला अस्पताल एवं मेडिकल कॉलेज में भी आशा ग्रुप के द्वारा मरीजों के हित में फर्नीचर एवं आधुनिक इलेक्ट्रॉनिक भेंट किए गए जिससे अस्पताल आने वाले मरीज एवं तीमारदार को सुविधाएं मिली।
इसके साथ ही नगर के प्रतिष्ठित आशा परिवार से आने वाले प्रमुख इत्र व्यवसाई विपिन दीक्षित द्वारा कन्याओं का पूजन और सामाजिक कार्यक्रमों में शामिल रहने के लिए जाना जाता है। अपने व्यस्ततम कार्यक्रम से समय निकाल कर भी वह धार्मिक आयोजनों का हिस्सा बनते रहे हैं। उनका पूरा परिवार भी आयोजन का हिस्सा ही नहीं बनता बल्कि सबकी मदद को भी तत्पर रहता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here