लखनऊ। बिजली विभाग के एक पुराने रिश्वतकांड में अदालत ने बड़ा फैसला सुनाते हुए विभाग के क्लर्क राजकुमार को दोषी करार दिया है। कोर्ट ने गुरुवार को राजकुमार को चार वर्ष की सजा सुनाई है।
मामला 5 फरवरी 2019 का है, जब काम कराने के एवज में रिश्वत लेने के आरोप में राजकुमार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। लंबी सुनवाई के बाद अदालत ने सभी साक्ष्यों के आधार पर उसे दोषी पाया और सजा सुनाई।


