सतीश शाह को अंतिम विदाई, सेलेब्स और परिवार ने भावुक होकर दी श्रद्धांजलि

0
6

मुंबई। टीवी और बॉलीवुड जगत के दिग्गज अभिनेता सतीश शाह को मंगलवार को विले पार्ले स्थित पवन हंस श्मशान घाट में अंतिम विदाई दी गई। इस अवसर पर उनके परिवार, मित्र और सहयोगी भावुक नजर आए।

श्रद्धांजलि समारोह में ऑनस्क्रीन पत्नी रत्ना पाठक शाह भी पहुंचीं। वे रोते हुए दिखाई दीं, जिन्हें पास में खड़े पति और अभिनेता नसीरुद्दीन शाह संभालते नजर आए। सतीश शाह को अंतिम विदाई देने के लिए अभिनेता नील नितिन मुकेश और दिग्गज अभिनेता सुरेश ओबेरॉय भी मौजूद रहे।

श्रद्धांजलि में अंजन श्रीवास्तव, देवेन भोजानी, जॉनी लीवर समेत कई टीवी और फिल्म सितारे शामिल हुए। टीवी शो ‘साराभाई’ में रोसेश का किरदार निभा चुके अभिनेता राजेश कुमार और सतीश शाह के दोस्त अभिनेता टीकू तलसानिया भी श्मशान घाट पहुंचे और वे भी काफी भावुक नजर आए।

अंतिम संस्कार में ऑनस्क्रीन बहू और अभिनेत्री रुपाली गांगुली के आंसू नहीं रुके। समारोह में शामिल सभी सेलेब्स ने हाथ जोड़कर सतीश शाह की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। इसके अलावा अभिनेत्री पूनम ढिल्लों, सुप्रिया पाठक, पंकज कपूर, जमनादास मजीठिया और निर्देशक डेविड धवन भी अंतिम संस्कार में मौजूद रहे।

यह अवसर भावनाओं से भरा रहा, जहां सतीश शाह के परिवार, मित्र और सहयोगियों ने एकजुट होकर उनके जीवन और योगदान को याद किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here