सांसद बिल्हौर लोकसभा क्षेत्रअशोक रावत पूर्व सांसद सुब्रत पाठक विधायक राहुल बच्चा सोनकर सहित सैकड़ो की तादाद में लोग और भाजपा नेता रहे मौजूद


कानपुर नगर।
बिल्हौर क्षेत्र में शुक्रवार को सूबेदार होटल एंड रेस्टोरेंट का भव्य उद्घाटन गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। होटल का शुभ उद्घाटन उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता सतीश महाना द्वारा किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, व्यापारी वर्ग एवं बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
कार्ड के अनुसार, उद्घाटन समारोह भारत माता के वीर सपूत, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय सूबेदार जी की पुण्य स्मृति एवं सम्मान में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह सुंदरकांड पाठ से हुई, जिसके पश्चात दोपहर में विधिवत उद्घाटन एवं महाप्रसाद (महाभंडारा) का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा कि क्षेत्र में ऐसे आधुनिक एवं सुव्यवस्थित होटल-रेस्टोरेंट खुलने से न केवल यात्रियों और स्थानीय लोगों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी, बल्कि रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे। उन्होंने होटल प्रबंधन को शुभकामनाएं देते हुए गुणवत्ता, स्वच्छता और सेवा को प्राथमिकता देने का संदेश दिया।
सूबेदार होटल एंड रेस्टोरेंट जीटी रोड हाईवे पर, बिल्हौर के पास बकोठी क्षेत्र में स्थित है, जो लखनऊ–आगरा एक्सप्रेसवे के निकट होने के कारण यात्रियों के लिए बेहद सुविधाजनक है। होटल में शुद्ध एवं स्वादिष्ट भोजन, पारिवारिक माहौल और आधुनिक सुविधाओं की व्यवस्था की गई है।
होटल प्रबंधन की ओर से आए सभी अतिथियों का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया गया और विश्वास जताया गया कि सूबेदार होटल एंड रेस्टोरेंट क्षेत्रवासियों और राहगीरों के लिए भरोसेमंद एवं पसंदीदा ठिकाना बनेगा। अनिल कटियार बकोठी की प्रधान श्रीमती माला कटियार दीपांकर कटियार रुमल कटियार, सचिन वर्मा, व्यूटी वर्मा मनोज कटियार प्रशांत कटियार प्रतीक कटियार आदि लोगों की उपस्थिति प्रमुख रूप से रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here