सहारा सिटी की जमीन पर नई विधानसभा भवन बनाने की चर्चा तेज, शासन ने एलडीए से मांगी रिपोर्ट

0
43

लखनऊ| राजधानी में सहारा सिटी की 245 एकड़ भूमि पर उत्तर प्रदेश विधानसभा का नया भवन बनाए जाने की चर्चा जोरों पर है। सूत्रों के अनुसार शासन ने लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) से इस जमीन के स्वामित्व, उपयोग और विकास की विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।
यह रिपोर्ट दीपावली के बाद तैयार होकर शासन को सौंपी जाएगी। एलडीए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि सहारा सिटी की मौजूदा भूमि का निरीक्षण कर वहां की नाप-जोख और भू-उपयोग की स्थिति स्पष्ट करें। कहा जा रहा है कि शासन स्तर से एलडीए को मौखिक निर्देश मिल चुके हैं और फील्ड सर्वे की तैयारी शुरू हो गई है।
सूत्र बताते हैं कि वर्तमान विधानसभा भवन में जगह की कमी, सुरक्षा कारणों और भविष्य में बढ़ती प्रशासनिक जरूरतों को देखते हुए सरकार एक नए, आधुनिक और तकनीकी दृष्टि से सक्षम विधानसभा परिसर पर विचार कर रही है।
यदि योजना पर मुहर लगती है तो यह न केवल उत्तर प्रदेश के राजनीतिक इतिहास में बल्कि राजधानी के विकास के परिदृश्य में भी बड़ा बदलाव साबित होगा। सहारा सिटी क्षेत्र शहर के दक्षिणी हिस्से में विकसित इलाका है जहां पहले से सड़क और बुनियादी ढांचे की बेहतर सुविधाएं मौजूद हैं।
हालांकि इस विषय पर शासन की ओर से कोई औपचारिक बयान नहीं आया है, लेकिन सरकारी गलियारों में इस परियोजना को लेकर गहमागहमी बढ़ गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here