अमित शाह से मिले चिराग पासवान, बिहार चुनाव में 100% स्ट्राइक रेट को बताया लक्ष्य

0
14

पटना। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के लिए दूसरे चरण के नामांकन का आज छठा दिन है। इस चरण में कुल 122 सीटों पर नामांकन लिए जा रहे हैं, जिनकी आखिरी तारीख 20 अक्टूबर है। आज कई सीटों पर प्रत्याशियों के नामांकन की संभावना है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ बैठक में केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि उनका लक्ष्य 100% स्ट्राइक रेट हासिल करना है और केवल विकास के मुद्दों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।

राजद नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि अमित शाह को बिहार की याद केवल चुनावों के समय ही आती है। उन्होंने एनडीए पर निशाना साधते हुए कहा कि जनता ने राजद को सबसे बड़ी पार्टी के रूप में चुना है, जबकि एनडीए 20 साल से सत्ता में होने के बावजूद अपनी उपलब्धियों का हिसाब नहीं दे सकता। उन्होंने यह भी कहा कि बिहार अब तेजस्वी सरकार को अपनाएगा, जो रोजगार के अवसर बढ़ाएगी।

बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि मतदाता यह समझ रहे हैं कि जब राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस जैसे महागठबंधन सीट बंटवारे और समन्वय नहीं कर सकते, तो वे पूरे बिहार को कैसे चला पाएंगे। उन्होंने कहा कि एनडीए ने सीटों का बंटवारा कर उम्मीदवार घोषित किए हैं और दो-तिहाई बहुमत से सरकार बनाने की पूरी तैयारी में है।

इस बीच, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (एसबीएसपी) ने शनिवार को दूसरे चरण के लिए छह नए उम्मीदवारों की सूची जारी की। पार्टी ने रामनगर से वशिष्ठ पासवान, रामगढ़ से घूरेलाल राजभर, काराकाट से राम वकील राजवंशी, वजीरगंज से रवींद्र राजभर, रानीगंज से राजेश रजवार और कुटुंबा से राधेश्याम रजवार को उम्मीदवार बनाया है। एसबीएसपी ने पहले ही 47 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी थी। पार्टी प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने एनडीए द्वारा कोई सीट न मिलने पर असंतोष जताते हुए बिहार में अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here