नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में कुछ ही महीनों बाद होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सियासी सरगर्मी तेज हो गई है। इसी क्रम में तीन दिवसीय कोलकाता दौरे पर पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ममता बनर्जी सरकार पर जोरदार हमला बोला। शाह ने पश्चिम बंगाल की मौजूदा स्थिति को भय, भ्रष्टाचार, कुशासन और घुसपैठ से ग्रस्त बताते हुए कहा कि तृणमूल कांग्रेस के लंबे शासन ने राज्य की पहचान को नुकसान पहुंचाया है और अब जनता बदलाव के मूड में है। उन्होंने दावा किया कि बंगाल की जनता विकास, विरासत और गरीब कल्याण को केंद्र में रखकर एक मजबूत सरकार बनाने का संकल्प ले चुकी है।
अमित शाह ने कहा कि अप्रैल में होने वाले विधानसभा चुनाव बंगाल के भविष्य की दिशा तय करेंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि टीएमसी के 15 साल के शासन में आम लोग भय और असुरक्षा के माहौल में जीने को मजबूर हैं, भ्रष्टाचार व्यवस्था की जड़ों में समा चुका है और अवैध घुसपैठ ने सामाजिक संतुलन को बिगाड़ दिया है। शाह ने कहा कि बंगाल की जनता इन हालात से त्रस्त है और एक ऐसी सरकार चाहती है जो कानून का राज स्थापित करे और विकास को प्राथमिकता दे।
केंद्रीय गृह मंत्री ने 30 दिसंबर को सभी भारतीयों के लिए गौरव का दिन बताते हुए कहा कि इसी दिन 1943 में नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने पोर्ट ब्लेयर में पहली बार आजाद भारत का झंडा फहराया था। उन्होंने कहा कि यह तारीख देश की आजादी के संघर्ष और बंगाल के स्वाभिमान से जुड़ी हुई है। शाह ने कहा कि ऐसे ऐतिहासिक गौरव वाले प्रदेश में आज भय और भ्रष्टाचार का बोलबाला बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।
अमित शाह ने बंगाल की जनता को आश्वासन देते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनते ही राज्य की खोई हुई विरासत को पुनर्जीवित किया जाएगा, विकास की गति को तेज किया जाएगा और गरीब, वंचित व पिछड़े वर्गों के कल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने कहा कि वर्षों से भय और भ्रष्टाचार जिस तरह बंगाल की पहचान बना दिए गए हैं, उनसे राज्य को मुक्त कराना अब समय की मांग है।
शाह ने भाजपा की चुनावी यात्रा का उल्लेख करते हुए कहा कि पार्टी ने बंगाल में शून्य से मजबूत आधार तक का सफर तय किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस, जिसकी स्थापना बंगाल से हुई थी, आज शून्य पर पहुंच गई है और दशकों तक शासन करने वाला वामपंथी गठबंधन भी जनता का भरोसा खो चुका है। अमित शाह ने भरोसा जताया कि 2026 के विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में आएगी और विवेकानंद, बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय, गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर और श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सपनों का विकसित, सुरक्षित और गौरवशाली बंगाल साकार किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here