थाने पहुंचकर तीन दर्जन सफाई कर्मियों ने की कार्रवाई की मांग
नवाबगंज (फर्रुखाबाद)। नगर पंचायत में सोमवार सुबह कूड़ा उठाने के दौरान सफाई कर्मी के साथ अभद्रता और जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किए जाने से कर्मचारियों में भारी रोष फैल गया। पीड़ित सफाई कर्मी विपिन कुमार ने दो युवकों के खिलाफ थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।
नगर के मोहल्ला रायपुर निवासी विपिन कुमार, जो नगर पंचायत में सफाई कर्मचारी के पद पर कार्यरत हैं, अपने साथी कूड़ा गाड़ी चालक विजय प्रताप के साथ वार्ड नंबर 08 शास्त्री नगर में कूड़ा उठाने गए थे। सुबह लगभग आठ बजे जब वे सफाई कर रहे थे, तभी मोहल्ले के ही एक युवक ने कूड़ा गाड़ी रोक ली। कुछ देर बाद चालक विजय प्रताप ने जब गाड़ी आगे बढ़ानी चाही, तो युवक और उसके साथी ने गाड़ी ले जाने से मना कर दिया।
विपिन कुमार के अनुसार, जब उन्होंने इसका विरोध किया तो दोनों युवकों ने उनके साथ अभद्रता करते हुए जातिसूचक गालीगलौज की और मारपीट पर आमादा हो गए। आरोप है कि विवाद के दौरान युवक ने झूठी दातून उनके मुंह में डालने की कोशिश की। इस घटना से आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया और मौके पर भीड़ जमा हो गई। स्थिति बिगड़ते देख सफाई कर्मी और चालक गाड़ी वहीं छोड़कर भाग आए।
घटना की जानकारी मिलते ही नगर पंचायत के लगभग तीन दर्जन सफाई कर्मी थाने पहुंच गए और आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की।
थाना पुलिस ने पीड़ित विपिन कुमार की तहरीर पर दो नामजद युवकों के खिलाफ जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि मामले की गंभीरता से जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।






