शारदानगर उपकेंद्र के JE आशुतोष कुमार निलंबित

0
20

लखनऊ। शारदानगर उपकेंद्र के जूनियर इंजीनियर (JE) आशुतोष कुमार को विभागीय जांच में पाए गए अनियमितताओं के बाद निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई खटोला गांव निवासी लालजी की लिखित शिकायत के आधार पर की गई, जिसमें आरोप था कि एक ही सार्वजनिक परिसर के लिए दो अलग-अलग एस्टीमेट (अनुमानित लागत) तैयार किए गए थे — एक अधिकारीगत और दूसरा हितधारकों के साथ छिपाकर।
जांच में पाया गया कि एस्टीमेट की प्रक्रिया में पैसों के गलत इस्तेमाल और नियमों के उल्लंघन की आशंका थी। अधिकारियों ने तुरंत आशुतोष को मलिहाबाद खंड कार्यालय से संबद्ध कर दिया है और उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू की गई है। निलंबन आदेश में कहा गया है कि यदि आगे की जांच में आरोप सिद्ध होते हैं तो कड़ी कार्यवाही की जाएगी, जिसमें सेवा रद्द करने तक का विकल्प शामिल है। स्थानीय ग्रामीणों ने कहा कि वर्षों से बिजली और बुनियादी कामों में लापरवाही की शिकायतें आती रही हैं और आखिरकार एक शिकायत पर कार्रवाई हुई है — जिससे अन्य कर्मियों में सतर्कता का संदेश जाएगा।
मामले की अगली सुनवाई के लिए विभागीय जांच समिति आगे रिपोर्ट सौंपेगी। प्रशासकीय अधिकारियों ने बताया कि संबंधित ठेकेदारों और एस्टीमेट तैयार करने वालों की भी जांच की जाएगी ताकि गड़बड़ी का पूरा चक्र उजागर किया जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here