यूथ इंडिया संवाददाता
महाकुम्भ नगर। इन दिनो महाकुंभ में एक साध्वी चर्चाओं का विषय बनी हुई हैं, जिनका नाम हर्षा रिछारिया है। बैसे तो हर्षा एक मॉडल और एंकर हैं, मगर इस समय वह महाकुंभ में पेशवाई के दौरान रथ पर बैठने के बाद चर्चा में आईं थीं तभी से वह पूरी दुनिया में छायीं हैं। पूंछने पर पता चला कि यह एंकर आचार्य महामंडलेश्वर की शिष्या हैं, जो मॉडल हैं। सभी लोग इस एंकर को संन्यासी बता रहे थे मगर 30 वर्षीय मॉडल हर्षा रिछारिया ने बताया कि उन्होंने संन्यास नहीं लिया है। उनके पिता दिनेश रिछारिया ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि उनकी बेटी ने केवल गुरु दीक्षा ली है और जल्द ही उसकी शादी की जाएगी। माता-पिता का यह बयान हर्षा के संन्यास लेने की अफवाहों के बीच आया।
दिनेश रिछारिया ने बताया कि उनकी बेटी का बचपन से अध्यात्म की ओर झुकाव था और वह पूजा-पाठ में रुचि रखती थी। हालांकि, वह मॉडलिंग और एंकरिंग में भी सक्रिय रही हैं। हर्षा ने 19 साल की उम्र से घर के खर्चों में योगदान देना शुरू किया। पिता ने यह भी कहा कि हर्षा ने अपने सोशल मीडिया पर पुराने वीडियो इसलिए नहीं हटाए हैं ताकि युवाओं को अध्यात्म का महत्व समझा सके।
हर्षा की मां किरण रिछारिया ने कहा कि उनकी बेटी बचपन से ही पूजा और साधना में रुचि रखती थी। उन्होंने हरिद्वार में स्वामी कैलाशानंद गिरि महाराज से दीक्षा ली और उनके मार्गदर्शन में आध्यात्मिक शिक्षा प्राप्त की। 4 जनवरी को महाकुंभ में निरंजनी अखाड़े की पेशवाई के दौरान, रथ पर सजी-धजी हर्षा के साध्वी बनने की चर्चा तेज हो गई थी, लेकिन उन्होंने यह स्पष्ट किया कि उन्होंने केवल दीक्षा ग्रहण की है।
महाकुंभ में हर्षा की उपस्थिति और उनके पहनावे को लेकर सोशल मीडिया पर भी खूब चर्चा हुई। ट्रोलर्स को जवाब देते हुए हर्षा की मां ने कहा कि उनकी बेटी का धर्म से जुडऩा गर्व की बात है। उन्होंने हर्षा के ट्रोल होने पर दुख व्यक्त किया और लोगों से अपील की कि वे उनके पहनावे और अतीत को लेकर नकारात्मक टिप्पणी न करें।
हर्षा के पिता ने यह भी कहा कि उनकी बेटी ने आध्यात्मिकता के रास्ते को अपनाया है और यह कोई गलत कदम नहीं है। उन्होंने कहा कि हर्षा की शादी की योजना चल रही है और यह इस साल या अगले साल तक पूरी हो सकती है।
मूल रूप से मध्यप्रदेश के भोपाल की रहने वाली हर्षा अब उत्तराखंड में रहती हैं। उन्होंने बीबीए की पढ़ाई की है और सोशल मीडिया पर भी काफी लोकप्रिय हैं। उनके इंस्टाग्राम पर 10 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं। हर्षा अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर धार्मिक और आध्यात्मिक विषयों से जुड़े पोस्ट साझा करती हैं।