फर्रुखाबाद: शमसाबाद क्षेत्र के ढाई घाट स्थित बाबा मदन मोहन के आश्रम में देर शाम एक साधु (Sadh) की सांप (snake) के काटने से मौत हो गई। मृतक साधु की पहचान बैजनाथ निवासी, थाना पेहना कोतवाली जलालाबाद, जनपद शाहजहांपुर के रूप में हुई है।
जानकारी के मुताबिक साधु बैजनाथ आश्रम में रहते थे। रविवार देर शाम उन्हें सांप ने डस लिया, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। घटना के बाद आश्रम में मौजूद अन्य साधुओं ने मृतक के परिजनों को सूचना दी। परिजन मौके पर पहुंचे और बिना पुलिस को सूचना दिए शव लेकर अपने घर चले गए।
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि यदि समय रहते चिकित्सीय मदद मिल जाती तो साधु की जान बचाई जा सकती थी। वहीं, पुलिस को मामले की जानकारी मिलने पर जांच शुरू करने की चर्चा है।