फर्रुखाबाद: सदर विधायक (Sadar MLA) मेजर सुनील दत्त द्विवेदी ने प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही (Surya Pratap Shahi) से वार्ता कर Farrukhabad जिले में खाद की उपलब्धता को लेकर विस्तृत जानकारी प्राप्त की। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रदेश सरकार किसानों की जरूरतों के प्रति संवेदनशील है तथा जिले में यूरिया, डीएपी और एनपीके की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी।
विधायक ने कहा कि कृषि मंत्री ने भरोसा दिलाया है कि किसानों को खाद समय पर और पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध होगी। वर्तमान में फर्रुखाबाद जिले में 10794 मीट्रिक टन यूरिया, 7786 मीट्रिक टन डीएपी और 13025 मीट्रिक टन एनपीके का भंडारण है। इनमें से बड़ी मात्रा पहले ही किसानों तक पहुंच चुकी है। उन्होंने बताया कि कानपुर मंडल में सबसे अधिक खाद का स्टॉक फर्रुखाबाद जिले को मिला है।
मंडल में उपलब्ध 41283 मीट्रिक टन यूरिया में से 7400 मीट्रिक टन तथा 41007 मीट्रिक टन डीएपी में से 13025 मीट्रिक टन का भंडारण फर्रुखाबाद में है।मेजर द्विवेदी ने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों को किसी भी तरह की समस्या नहीं होने देगी। साथ ही उन्होंने किसानों से अपील की कि वे वैज्ञानिक पद्धति से संतुलित मात्रा में ही रासायनिक खाद का प्रयोग करें। अत्यधिक उपयोग से न केवल भूमि की उर्वरता कम होती है बल्कि स्वास्थ्य पर भी विपरीत असर पड़ता है।
विधायक ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में फर्रुखाबाद जिले को 4,88,156 मीट्रिक टन खाद आवंटित हुई, जो पिछले वर्ष से 15.8 प्रतिशत अधिक है। यह योगी सरकार की किसानों के हितों के प्रति प्रतिबद्धता का प्रमाण है।