लंबे समय से अटका ध्वजारोहण कार्यक्रम हुआ सम्पन्न, गंगा घाट पर उमड़ा जनसैलाब
फर्रुखाबादर: विवार Panchal Ghat पर सदर विधायक (Sadar MLA) Major Sunil Dutt Dwivedi ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर स्वतंत्रता का संदेश दिया। गंगा तट पर ध्वजारोहण के इस अवसर पर भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे और ‘भारत माता की जय’ के उद्घोष से वातावरण गूंज उठा। पिछले कई महीनों से पंचाल घाट पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने की योजना अटकी हुई थी।
घाट पर लगा पुराना तिरंगा तेज हवाओं और बरसात के कारण क्षतिग्रस्त हो गया था, जिससे लोगों में नाराजगी थी। लेकिन आज विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी की मौजूदगी में नया ध्वज फहराया गया और लोगों ने गर्व के साथ तिरंगे को सलामी दी।
विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी ने कहा “राष्ट्रीय ध्वज केवल सम्मान का प्रतीक नहीं है, यह हमारे देश की आत्मा और एकता का संदेश देता है। गंगा जी के तट पर तिरंगे का लहराना हम सभी के लिए गौरव का क्षण है। मैं वचन देता हूँ कि पंचाल घाट को धार्मिक और पर्यटन दृष्टि से और विकसित किया जाएगा ताकि यहां आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को बेहतर सुविधाएँ मिल सकें।” ध्वजारोहण कार्यक्रम के दौरान रामकिशोर सारस्वत, कुबेर पाल, रामनारायण गुप्ता, शैलेन्द्र सिंह, रामसखी पाठक, जमीला प्रधान सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।