9 C
Lucknow
Thursday, January 15, 2026

सदर विधायक मेजर ने किया मेला सड़क का लोकार्पण, 3 करोड़ से अधिक की लागत से हुआ चौड़ीकरण

Must read

फर्रुखाबाद: सदर विधानसभा क्षेत्र में विकास को नई दिशा देते हुए सदर विधायक मेजर (Sadar MLA Major) ने इटावा बरेली हाईवे (Etawah Bareilly Highway) से दुर्वासा ऋषि आश्रम तक गईं मेला सड़क का भव्य लोकार्पण किया। यह सड़क अब केवल नई नहीं बनी है, बल्कि 3 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से इसका चौड़ीकरण भी कराया गया है, जिससे क्षेत्र की यातायात व्यवस्था में बड़ा सुधार होगा।

यह महत्वाकांक्षी परियोजना मेजर द्विवेदी के निर्देशन सुनील दत्त के निर्देशन मे जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी के भागीरथी प्रयासों का परिणाम मानी जा रही है। जिलाधिकारी के नेतृत्व में प्रशासनिक स्तर पर लगातार निगरानी और समन्वय के चलते यह सड़क समय पर और गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरी हो सकी। लोकार्पण कार्यक्रम में जिलाधिकारी आरती सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।

लोकार्पण अवसर पर सदर विधायक मेजर ने जिलाधिकारी व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ फीता काटकर सड़क का उद्घाटन किया। कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक मौजूद रहे। सड़क के चौड़ीकरण से लोगों में खासा उत्साह देखा गया।

मेला सड़क धार्मिक, सामाजिक और व्यावसायिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण मार्ग है। सड़क के संकरे होने के कारण यहां अक्सर जाम और दुर्घटनाओं की स्थिति बनी रहती थी। अब चौड़ी सड़क बनने से श्रद्धालुओं का आवागमन सुगम होगा।

सदर विधायक मेजर ने इस अवसर पर कहा कि क्षेत्र की जनता को बेहतर बुनियादी सुविधाएं देना उनकी प्राथमिकता है। सड़क, नाली, बिजली और जल निकासी जैसे कार्यों पर लगातार ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने जिला प्रशासन के सहयोग की सराहना करते हुए कहा कि विधायक और प्रशासन के बेहतर तालमेल से ही ऐसे बड़े विकास कार्य संभव हो पा रहे हैं।

मेला सड़क का चौड़ीकरण और लोकार्पण सदर विधानसभा क्षेत्र के लिए एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। यह परियोजना न सिर्फ यातायात व्यवस्था को मजबूत करेगी, बल्कि आने वाले समय में क्षेत्र के समग्र विकास की नींव भी बनेगी। साफ है कि सदर विधायक मेजर के नेतृत्व और जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी के प्रयासों से फर्रुखाबाद विकास के नए पथ पर तेजी से आगे बढ़ रहा है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article