– नगर पालिका की बेलगाम हरकतों से जनता कराह उठने को मजबूर
फर्रुखाबाद। सदर विधानसभा क्षेत्र अब गंभीर संकट में है। नगर पालिका परिषद फर्रुखाबाद में अधिशासी अधिकारी और कर्मचारी अपनी जिम्मेदारियों से पूरी तरह बेखबर और बेलगाम नजर आ रहे हैं। नतीजा यह है कि सदर के नगरीय क्षेत्र अब बंदरों और आवारा जानवरों के आतंक का गढ़ बन चुके हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि हर रोज कई लोग इन बंदरों और आवारा जानवरों से चोटिल हो रहे हैं। दुकानदारों की दुकानें नुकसान झेल रही हैं, सड़क पर निकलना मुश्किल हो गया है और कई भक्त मंदिरों में पूजा-अर्चना करते समय इन जानवरों की वजह से परेशान हो रहे हैं। कई बार लोगों के हाथ-पांव और चेहरों पर चोटें भी आई हैं।
लोगों का आरोप है कि नगर पालिका परिषद की लापरवाही और कर्मचारियों की बेलगाम हरकतों के कारण कई लोगों को लाखों रुपये के जाल में फंसकर मजबूरन खर्च करना पड़ा। कोई भी जिम्मेदार जनमानस की सुध लेने को तैयार नहीं दिखा।
जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने इस गंभीर मामले का संज्ञान लिया है और स्पष्ट कहा कि जिम्मेदार अधिकारियों को निर्देश दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि जनता को अब किसी भी तरह की असुविधा या नुकसान सहन नहीं करना पड़ेगा और नगर पालिका परिषद को तत्काल प्रभाव से सक्रिय होकर समस्या का समाधान करना होगा।
जनमानस इस कदम का इंतजार कर रहा है और अब देखना होगा कि प्रशासन कितनी गंभीरता से इस ‘बीमार विधानसभा’ को सामान्य करने के लिए कदम उठाता है।





