यूथ इंडिया संवाददाता
अमृतपुर, फर्रुखाबाद। सडक़ सुरक्षा पखवाड़ा के तहत एआरटीओ परिवर्तन सुभाष चंद्र राजपूत के द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया गया इसके तहत थाना राजेपुर गेट पर चले ओवरलोड भारी वाहनों के खिलाफ चले अभियान के तहत चालान किए गए जिनमें से 12 वाहनों को सीज कर दिया गया। तथा दो वाहनों का चालान कर छोड़ दिया गया। वही एआरटीओ ने बताया कि भारी ओवरलोड वाहनों को पकड़ा गया है जिन पर एक लाख 92 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है कहा कि डग्गामार वाहन व ओवरलोड वाहनों के विरुद्ध यह अभियान जारी रहेगा।