बड़ा घोशियाना स्थित ढोलक वाली गली में 15 साल से सड़क निर्माण का इंतजार, बच्चों और आम लोगों की मुश्किलें बढ़ीं
रायबरेली। बड़ा घोशियाना स्थित ढोलक वाली गली के ग्रामीणों का आक्रोश पिछले 15 सालों से सड़क न बनने के कारण लगातार बढ़ता जा रहा है। सोमवार को स्थानीय लोगों ने “रोड नहीं तो वोट नहीं” के नारों के साथ नगर पालिका प्रशासन के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया।
स्थानीय निवासी विजय पांडेय ने बताया कि गली में सड़क की स्थिति इतनी खराब है कि स्कूल जाने वाले बच्चों और रोजमर्रा के कामकाजी लोगों को रोजाना परेशानियों का सामना करना पड़ता है। बारिश के मौसम में गली की मिट्टी और गड्ढों की वजह से पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है। वहीं, घरों में आने-जाने वाले वाहन भी लगातार खराब हो रहे हैं।
प्रदर्शन में शामिल ग्रामीणों ने नगर पालिका प्रशासन पर आरोप लगाया कि वर्षों से उनकी समस्याओं की अनदेखी की जा रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सड़क निर्माण का काम तुरंत शुरू नहीं किया गया, तो वे और व्यापक आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे।
ग्रामीणों का कहना है कि ढोलक वाली गली में सड़क निर्माण की लापरवाही और अनदेखी उनके जीवन को कठिन बना रही है। प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन से मांग की कि जल्द से जल्द सड़क का निर्माण किया जाए ताकि बच्चों और आम जनता को रोजमर्रा की मुश्किलों से राहत मिल सके।
नगर पालिका प्रशासन ने फिलहाल प्रदर्शन की सूचना मिलने के बाद स्थिति पर नजर रखी है और जल्द ही समस्या का समाधान करने की बात कही है। ग्रामीण प्रशासन से वास्तविक कदम की उम्मीद कर रहे हैं।


