फर्रुखाबाद। नवाबगंज थाना क्षेत्र के ग्राम उमरपुर में उस समय हड़कंप मच गया जब मंगलवार सुबह गांव के ही एक युवक का शव सड़क किनारे संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला। मृतक की पहचान 35 वर्षीय विमलेश राठौर पुत्र स्वर्गीय रामप्रसाद राठौर के रूप में हुई है, जो पेशे से राजमिस्त्री था। घटना की सूचना मिलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई और परिजन बेसुध हो गए।
परिजनों के अनुसार विमलेश अविवाहित था और राजमिस्त्री का काम करता था। सोमवार की शाम वह घर से निकला था लेकिन रातभर वापस नहीं लौटा। बड़े भाई बृजमोहन राठौर, जो स्वयं भी राजमिस्त्री हैं, ने सोचा कि शायद वह काम वाली जगह पर ही रुक गया होगा। उन्होंने ज्यादा खोजबीन नहीं की। लेकिन सुबह गांव के लोगों को सूचना मिली कि उसका शव वीरपुर मार्ग पर बंद पड़े भट्टे के सामने पड़ा है।
गांव के पूर्व प्रधान अहिलकर सिंह के पुत्र पवन राजपूत सुबह लगभग 5:30 बजे ट्रैक्टर से वीरपुर स्थित पेट्रोल पंप पर डीजल लेने जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में उन्होंने सड़क किनारे एक युवक को पड़ा देखा। नजदीक जाकर देखने पर जब कोई हलचल नहीं दिखी तो वे घबरा गए और तत्काल डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक अवध नारायण पांडे के नेतृत्व में हलका इंचार्ज वरिष्ठ उप निरीक्षक राम सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। जांच के दौरान मृतक की पहचान विमलेश राठौर के रूप में हुई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई की और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के भाई बृजमोहन ने फौती पोस्टमार्टम कराए जाने की तहरीर पुलिस को दी थी, जिसके आधार पर कार्रवाई की गई।
मृतक के माता-पिता की पहले ही मृत्यु हो चुकी है। चार भाइयों में विमलेश सबसे छोटा था। दो भाई प्राइवेट नौकरी करते हैं और बाहर रहते हैं, जबकि बड़ा भाई बृजमोहन गांव में रहकर राजमिस्त्री का काम करता है। परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर बताई जा रही है। विमलेश की असामयिक मौत ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है।
प्रभारी निरीक्षक अवध नारायण पांडे ने बताया कि ग्रामीणों से जानकारी मिली है कि मृतक शराब पीने का आदी था। बीती शाम भी वह घर नहीं लौटा। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया है और रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल सकेगा।