सातनपुर मंडी में होगा दिव्यांगजन उपकरण वितरण कार्यक्रम, 3726 लाभार्थियों को मिलेगा लाभ

0
14

फर्रुखाबाद। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में 30 सितंबर को आयोजित समीक्षा बैठक में दिव्यांगजन उपकरण वितरण कार्यक्रम की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि यह आयोजन सातनपुर मंडी परिसर में किया जाएगा।

इस कार्यक्रम में एलिम्को कानपुर की ओर से दिव्यांगजन को आवश्यक उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे। लाभार्थियों को ब्लाइंड स्टिक, व्हीलचेयर और हियरिंग एड वितरित किए जाएंगे। सभी 3726 लाभार्थियों को अनिवार्य रूप से अपना पहचान पत्र लाना होगा।

बैठक में तय किया गया कि लाभार्थियों को मंडी स्थल तक लाने के लिए विशेष बसों की व्यवस्था होगी और कार्यक्रम समाप्ति के बाद उन्हें घर तक सुरक्षित पहुंचाने की भी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। साथ ही, सभी लाभार्थियों की सूची व वर्गीकरण तैयार किया जाएगा और कार्यक्रम उपरांत उनसे फीडबैक भी लिया जाएगा।

इसके अलावा, मंडी परिसर में एक पंजीकरण पटल भी स्थापित किया जाएगा ताकि यदि कोई पात्र दिव्यांगजन छूट जाए तो उसे भविष्य में इस योजना का लाभ मिल सके। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि यह सुनिश्चित किया जाए कि सभी लाभार्थी सकुशल आएं और सकुशल ही घर वापस जाएं।

बैठक में संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here