फर्रूखाबाद। सातनपुर आलू मंडी में शुक्रवार को आलू के भाव में 50 रुपये प्रति कुंतल की गिरावट दर्ज की गई। मंडी में कुल 80 मोटर आलू की आमद हुई, लेकिन लिवाली कमजोर बनी रही। गत दिवस की तरह शुक्रवार को भी खरीदारों की रुचि कम दिखाई दी, जिसके कारण आलू के भाव 651 से 1051 रुपये प्रति कुंतल के बीच रहे। व्यापारियों के अनुसार, वर्तमान में बाजार में मांग कमजोर होने से कीमतों में गिरावट आ रही है।
लगातार गिरते दामों को लेकर किसानों में चिंता बढ़ गई है। वे सरकार से समर्थन मूल्य सुनिश्चित करने और बाजार में स्थिरता लाने की मांग कर रहे हैं। मंडी के व्यापारियों का कहना है कि यदि लिवाली में तेजी नहीं आई तो आगामी दिनों में आलू के भाव में और गिरावट हो सकती है। वहीं, कुछ व्यापारी उम्मीद कर रहे हैं कि घरेलू बाजार में मांग बढऩे से कीमतों में सुधार हो सकता है।
सातनपुर मंडी में आलू के दाम गिरे, लिवाली सुस्त
