फर्रुखाबाद। सथरा गांव में रविवार रात एक दर्दनाक घटना में 10 वर्षीय बालक को सांप ने काट लिया। बालक की हालत गंभीर बताई जा रही है। परिजनों ने तत्काल उसे डॉ. राम मनोहर लोहिया जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
जानकारी के अनुसार, गांव सथरा निवासी शिवा (10) पुत्र राजकुमार रविवार रात अपने घर में टांड़ पर रखा सामान निकाल रहा था। इसी दौरान अचानक टांड़ में छिपे सांप ने उसके हाथ में काट लिया। सांप के काटते ही शिवा की तबीयत बिगड़ने लगी और वह बेहोश होकर गिर पड़ा।
घबराए परिजनों ने तुरंत 108 एम्बुलेंस को सूचना दी। एम्बुलेंस की मदद से शिवा को जिला अस्पताल लोहिया पहुंचाया गया। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ. अमन कुमार ने बताया कि शिवा को सांप के काटने के बाद गंभीर हालत में लाया गया था। उसे एंटीवेनम इंजेक्शन देकर अस्पताल में भर्ती कर लिया गया है और डॉक्टरों की टीम लगातार उसकी स्थिति पर नजर रखे हुए है।


