सांसद व जिलाधिकारी ने रोडवेज बस स्टेशन से स्वच्छता पखवाड़े का किया शुभारंभ

0
28

फर्रुखाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस अवसर पर देशभर में आयोजित स्वच्छता पखवाड़ा के तहत बुधवार को फर्रुखाबाद जिले में बड़े स्तर पर स्वच्छता अभियान की शुरुआत की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ सांसद मुकेश राजपूत और जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने रोडवेज बस स्टेशन परिसर में स्वयं झाड़ू लगाकर किया। इस अवसर पर उन्होंने सभी लोगों से स्वच्छता को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाने का आह्वान किया।

स्वच्छता अभियान के दौरान सांसद और जिलाधिकारी ने बस स्टेशन परिसर में वृक्षारोपण भी किया और अधिक से अधिक पेड़ लगाने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि स्वच्छता केवल हमारे परिवेश को सुंदर बनाने के लिए ही जरूरी नहीं है, बल्कि यह सीधे तौर पर हमारे स्वास्थ्य और पर्यावरण से भी जुड़ी हुई है।

इस मौके पर नगर पालिका के स्वच्छता कर्मियों का सम्मान भी किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों ने स्वच्छता की शपथ ली और यह संकल्प लिया कि न केवल वे स्वयं स्वच्छ रहेंगे बल्कि दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे।

कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष वत्सला अग्रवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष फतेह चंद्र वर्मा, भाजपा नेता रूपेश गुप्ता, ईओ नगर पालिका और एआरएम रोडवेज भी मौजूद रहे। सभी ने मिलकर बस स्टेशन परिसर में साफ-सफाई अभियान को सफल बनाने में सक्रिय सहयोग दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here