परिवार सहित पहुंचे 5 कालीदास मार्ग, प्राप्त किया आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन
लखनऊ। सांसद कानपुर रमेश अवस्थी ने अपने परिवार सहित उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ स्थित उनके आधिकारिक आवास 5 कालीदास मार्ग पर आत्मीय भेंट की।
इस अवसर पर सांसद के सुपुत्र सचिन अवस्थी एवं सुप्रीम कोर्ट में अधिवक्ता शिवम अवस्थी ने भी मुख्यमंत्री से मुलाकात कर आशीर्वाद और मार्गदर्शन प्राप्त किया।
भेंट के दौरान सौहार्दपूर्ण वातावरण रहा और मुख्यमंत्री ने सभी के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। यह मुलाकात न केवल आत्मीयता से परिपूर्ण रही बल्कि आगामी जनहित कार्यों और प्रदेश की प्रगति को लेकर प्रेरणादायी भी सिद्ध हुई।
सांसद रमेश अवस्थी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जनसेवा और सुशासन के प्रति उनके संकल्प के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।