– कायमगंज क्षेत्र के नगला मलू में खेत में काम कर रहे 65 वर्षीय हरिश्चंद्र जाटव पर सांड ने हमला किया, मौके पर ही मौत
फर्रुखाबाद।कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव मलू के नगला में आज खेत में काम कर रहे हरिश्चंद्र जाटव (65 वर्ष) की मौत एक डरावने हादसे में हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अचानक हमला करने वाले सांड ने उन्हें पटक कर घायल कर दिया, जिससे वृद्ध ने कुछ ही देर में दम तोड़ दिया।
ग्रामीणों के अनुसार हरिश्चंद्र रोज की तरह खेत पर काम कर रहे थे, तभी यह भयानक घटना घटी। सूचना मिलते ही परिजन और ग्रामीण बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक हरिश्चंद्र की मौत हो चुकी थी। उनकी पत्नी और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
मौके पर लेखपाल पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना कर रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेज दी। कायमगंज कोतवाली पुलिस भी जांच में जुट गई, परिजनों के बयान दर्ज किए गए और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई।
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि हाल के दिनों में खेतों और आबादी वाले क्षेत्रों में सांड की संख्या लगातार बढ़ रही है, जिससे लोगों की नींद हराम हो गई है। गांव वाले अब खेतों में जाने से भी डर रहे हैं और सुरक्षा के लिए परेशान हैं।