बदायूं। जिले के बिल्सी थाना क्षेत्र में स्वच्छता और खानपान की गुणवत्ता को लेकर बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां एक ढाबे पर खाना खाते समय ग्राहक की थाली में शाही पनीर की सब्जी से मृत चूहा निकल आया। जैसे ही यह मामला लोगों के सामने आया, ढाबे पर अफरा-तफरी और हंगामा मच गया।
जानकारी के अनुसार कुछ लोग बिल्सी क्षेत्र के एक ढाबे पर खाना खाने पहुंचे थे। जब उन्हें परोसी गई शाही पनीर की सब्जी में मृत चूहा दिखाई दिया तो उन्होंने तुरंत आपत्ति जताई। देखते ही देखते वहां मौजूद अन्य ग्राहक भी आक्रोशित हो उठे और ढाबे पर हंगामा होने लगा।
स्थानीय लोगों की भीड़ जुटने लगी तो स्थिति बिगड़ने की आशंका बनी। हालांकि मौके पर मौजूद कुछ समझदार लोगों ने हस्तक्षेप करते हुए मामले को शांत कराया और ढाबे के मालिक को कड़ी फटकार लगाई।
इस घटना के बाद क्षेत्रीय लोगों में आक्रोश है। उनका कहना है कि जिस लापरवाही से ढाबे पर खाना तैयार किया जा रहा है, उससे लोगों की जान भी खतरे में पड़ सकती है। ग्रामीणों ने प्रशासन से ऐसे ढाबों की जांच कराने और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
इस घटना से स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि समय-समय पर खाद्य सुरक्षा और गुणवत्ता जांच के नाम पर औपचारिकता निभाई जाती है, लेकिन जमीनी स्तर पर कोई गंभीर निगरानी नहीं होती।