लखनऊ| शादी का झांसा देकर यौन शोषण और मकान दिलाने के नाम पर लाखों रुपये हड़पने का गंभीर मामला सामने आया है। कानपुर के ग्वालटोली क्षेत्र की रहने वाली एक युवती की शिकायत पर हुसैनगंज थाना पुलिस ने एसडीआरएफ में तैनात सिपाही को गिरफ्तार कर लिया है।
युवती का आरोप है कि वर्ष 2024 में एक मेट्रीमोनियल साइट के जरिए उसकी पहचान बहराइच जिले के कोतवाली देहात क्षेत्र के नोवागढ़ी निवासी शोभित भल्ला से हुई थी, जो वर्तमान में बिजनौर स्थित एसडीआरएफ मुख्यालय में सिपाही के पद पर तैनात है। बातचीत के दौरान आरोपी ने उससे शादी करने का वादा किया, जिसके बाद दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं।
आरोप है कि एक दिन शोभित भल्ला ने युवती को हुसैनगंज के चारबाग इलाके में स्थित रंगोली होटल में मिलने बुलाया, जहां शादी का आश्वासन देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। युवती का कहना है कि बाद में आरोपी ने लखनऊ में मकान दिलाने का भरोसा देकर अलग-अलग किस्तों में कुल नौ लाख रुपये भी उससे ले लिए।
काफी समय तक शादी की बात टालने के बाद आरोपी ने युवती से संपर्क पूरी तरह बंद कर दिया। खुद को ठगा और शोषित महसूस करने पर पीड़िता ने बृहस्पतिवार को हुसैनगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई। एसओ हुसैनगंज शिवमंगल सिंह के अनुसार युवती की तहरीर पर यौन शोषण और धोखाधड़ी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर शुक्रवार को आरोपी सिपाही शोभित भल्ला को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस मामले की आगे की जांच में जुटी हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here