34 C
Lucknow
Monday, September 22, 2025

दिव्यांगों की सेवा में आगे आया एस.एन. साध ट्रस्ट, 190 पंजीकरण के साथ सैकड़ों को मिला संबल

Must read

फर्रुखाबाद: एस.एन. साध ट्रस्ट (S.N. Sadh Trust) द्वारा डॉ. रजनी सरीन के संयोजन में आयोजित दिव्यांग सेवा शिविर (Disabled Service Camp) का दूसरा दिन मानवता की सेवा के लिए समर्पित रहा। एन.ए.के.पी. डिग्री कॉलेज के सामने स्थित सेवा केन्द्र पर आयोजित शिविर का शुभारंभ सांसद मुकेश राजपूत एवं मिलिट्री के सीईओ ने फीता काटकर किया।

शिविर में जयपुर फुट संस्था “भगवान महावीर दिव्यांग सहायता समिति” के विशेषज्ञ सुमित, वेद, गनेश, अवधेश और हरीश अपनी सेवाएं दे रहे हैं। साथ ही ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. शिखर सक्सेना एवं उनकी टीम दिव्यांगजनों का परीक्षण कर ट्रस्ट द्वारा निःशुल्क दवाएं और कान की मशीनें वितरित कर रही है।

शिविर में एस.एन. साध ट्रस्ट के प्रमुख ट्रस्टी राकेश साध और चमकेश साध अपनी विशेष सेवाओं के साथ सक्रिय रहे। इनके साथ श्रीमती मधु साध, श्रीमती प्रिया साध, रीतेश साध, राहुल साध, अमर साध, उदयपाल, विजय कुमार, आकाश सिंह कश्यप, शीष मेहरोत्रा, रोहित गर्ग, राहुल कश्यप, नितिन कश्यप, रजत कश्यप, सुजीत श्रीवास्तव, अंकुर पाठक, अमन, नरेश, जगदीश, रोविन, शेखर साध और बाशु सहित अनेक स्वयंसेवकों ने भी सेवाएं प्रदान कीं। कुल 190 पंजीकरण हुए, जिनमें दिव्यांगजन को उपकरण वितरित किए गए।

उपकरण पाकर दिव्यांगों के चेहरे पर प्रसन्नता और आत्मविश्वास झलक उठा। ट्रस्ट द्वारा दी जा रही निःशुल्क दवाओं और सहयोग ने उपस्थित दिव्यांगों व उनके परिजनों के हृदय में कृतज्ञता का भाव भर दिया।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article