बच्चों ने दिखाई रचनात्मकता, भाईचारे का दिया संदेश
फर्रुखाबाद: रक्षाबंधन के पावन पर्व के अवसर पर 8 अगस्त 2025 को एस.बी. पब्लिक स्कूल, याकूतगंज (S.B. Public School, Yakutganj) में राखी मेकिंग प्रतियोगिता (Rakhi making competition) का आयोजन उत्साहपूर्वक किया गया। विद्यालय के रेड, ब्ल्यू, ग्रीन और येलो हाउस के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लेते हुए अपनी कला और रचनात्मकता का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के दौरान बच्चों ने न केवल सुंदर राखियां बनाईं, बल्कि एक-दूसरे को राखी बांधकर भाईचारे और स्नेह का संदेश भी दिया।
विद्यालय के चेयरमैन विवेक सिंह यादव ने प्रतिभागियों द्वारा बनाई गई राखियों की सराहना करते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों में भाग लेना छात्रों के बौद्धिक और शारीरिक विकास में सहायक होता है। चेयरपर्सन स्नेहा यादव ने भी छात्रों के प्रयासों की प्रशंसा की और उन्हें भविष्य में ऐसे आयोजनों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम के संचालन में एक्टिविटी इंचार्ज नीलेश सिंह, राहुल राजपूत, रचना राजपूत, प्रांशी कटियार और समस्त स्टाफ का विशेष योगदान रहा। इस आयोजन ने बच्चों में भारतीय परंपरा और रचनात्मकता के प्रति रुचि को और अधिक प्रबल किया।