– पश्चिमी क्षेत्र में अमेरिकी ठिकाना बना निशाना
नई दिल्ली: रूस (Russia) ने यूक्रेन (Ukraine) पर इस साल का तीसरा सबसे बड़ा हवाई हमला (biggest airstrike) करते हुए पश्चिमी इलाकों को निशाना बनाया है। यूक्रेनी एयरफोर्स के अनुसार, गुरुवार को रूस ने 574 ड्रोन और 40 मिसाइलें दागीं। यह हमला मुख्य रूप से पश्चिमी यूक्रेन पर केंद्रित था, जो अब तक युद्ध की फ्रंटलाइन से दूर माना जाता रहा है। इस क्षेत्र में अमेरिका और यूरोपीय देशों से मिलने वाली सैन्य सहायता को संग्रहीत किया जाता है। हमले में एक व्यक्ति की मौत और कम से कम 15 लोगों के घायल होने की सूचना है।
यूक्रेन के विदेश मंत्री एंड्री साइबिहा ने बताया कि रूसी हमले का निशाना एक प्रमुख अमेरिकी इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग कंपनी थी, हालांकि कंपनी का नाम सार्वजनिक नहीं किया गया। यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने आरोप लगाया कि मॉस्को अब भी युद्ध समाप्त करने के लिए तैयार नहीं है और कोई गंभीर बातचीत नहीं चल रही है।
उन्होंने तटस्थ देश जैसे स्विट्जरलैंड, ऑस्ट्रिया या तुर्की में पुतिन से मुलाकात की इच्छा जताई है, जबकि हंगरी में प्रस्तावित बैठक रद्द कर दी गई है। इससे पहले जून में यूक्रेनी स्पेशल फोर्स ने रूस के कई एयरबेस को निशाना बनाकर करीब 41 बॉम्बर्स को तबाह कर दिया था। इस हमले में रूस के रडार सिस्टम और एयरफोर्स को भारी नुकसान हुआ था। रूस-यूक्रेन युद्ध अब चौथे वर्ष में पहुंच चुका है, लेकिन कूटनीतिक प्रयासों के बावजूद किसी ठोस समाधान के संकेत नहीं मिल रहे हैं।