लखनऊ: ग्राम्य विकास विभाग (Rural Development Department) ने ‘आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस’ (AI) शीर्षक से एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम (training program) शुरू किया है। यह कार्यक्रम 07 से 08 जुलाई, 2025 दो दिन ट्रेनिंग सम्पन्न हुयी। प्रशिक्षण का औपचारिक उद्घाटन आयुक्त, ग्राम्य विकास जी0 एस0 प्रियदर्शी द्वारा किया। इस पहल में ग्राम्य विकास विभाग के जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक (जिला ग्राम्य विकास अभिकरण), खण्ड विकास अधिकारी एवं मुख्यालय पर तैनात अधिकारी एवं कर्मचारी भाग ले रहे हैं।
बता दें कि 07 जुलाई को आवंटित जनपदों के जिला विकास अधिकारियो व परियोजना निदेशक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण को ट्रेनिंग दी गयी और 08 जुलाई को मुख्यालय के अधिकारी/ कर्मचारी एवं खण्ड विकास अधिकारियों को ए आई की ट्रेनिंग दी गयी। आयुक्त, ग्राम्य विकास जी0एस0 प्रियदर्शी ने कहा कि ए.आई.की मदद से काम को आसानी से कम समय में पूरा किया जा सकता है। इसके लिए सभी को तकनीक के क्षेत्र में अपडेट रहने की भी जरूरत है।
गौरतलब है कि उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य द्वारा ग्राम्य विकास विभाग के अधिकारियो को पूर्व मे ही निर्देशित किया गया है कि वह ग्राम्य विकास विभाग की योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए आधुनिक व बेहतर टेक्नालाजी का भी उपयोग करें, योजनाओं को अमली जामा पहनाने मे जहां व्यावहारिक पहलुओं को ध्यान रखना जरुरी है, वही ऐसी आधुनिक तकनीको का भी इस्तेमाल किया जाना जरूरी है कि जिससे ग्रामीणों को योजनाओं का भरपूर लाभ आसानी से और कम समय मे मिल जाय।