नवाबगंज गोंडा: थाना क्षेत्र के नरेन्द्रपुर व सरायखत्री गांव (Saraikhatri Village) में सोमवार की रात्रि अचानक ड्रोन उड़ने (drones flying) की अफवाह फैलने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया। देर रात अफवाह सुनते ही बड़ी संख्या में लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए। हाथों में लाठी-डंडे लिए ग्रामीण घंटों तक खेत-खलिहान और सड़कों पर ड्रोन की तलाश करते रहे, लेकिन काफी खोजबीन के बाद भी कोई ड्रोन दिखाई नहीं दिया।
ग्रामीणों का कहना था कि गांव के ऊपर से ड्रोन जैसी कोई वस्तु उड़ रही थी, जिसमें कैमरे लगे होने की बात भी कही गई। इस सूचना के बाद लोगों के बीच तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं। अफवाह ने माहौल को इतना तनावपूर्ण कर दिया कि देर रात तक लोग सतर्कता बरतते हुए चौकसी करते रहे। वहीं सूचना पर थानाध्यक्ष अभय सिंह के निर्देश पर कोल्हमपुर पुलिस चौकी प्रभारी शिवकुमार यादव ने पुलिस टीम के साथ गांव पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।
उन्होंने बताया कि ड्रोन उड़ने की सूचना जरूर मिली थी, लेकिन जांच-पड़ताल में गांव में किसी भी तरह का ड्रोन उड़ना साबित नहीं हुआ। प्रथम दृष्टया पाया गया कि ड्रोन के नाम पर आसमान में उड़ने वाली वस्तु ड्रोन कैमरा नही बल्कि चायनीज गुब्बारा है जो जलाने के बाद हवा में उडता है। ऐसे में गणेश प्रतिमा जहां स्थापित हैं अथवा गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान रंग बिरंगे चायनीज गुब्बारे लोग उडा रहे हैं।
थानाध्यक्ष ने ग्रामीणों से अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।इसके साथ ही नरेन्द्रपर गांव के प्रधान प्रतिनिधि अजय चौहान ने बताया कि बगल के गांव सरायखत्री में रात्रि में ड्रोन उड़ने और चोरों के आने की बात सुनी गई थी। फिलहाल मेरे गाँव में ऐसी कोई घटना नही हुई है।