25.1 C
Lucknow
Monday, August 4, 2025

नियम-कानून ताक पर, दबंगों ने वृद्धा की कृषिभूमि पर बनाया प्लॉटिंग का रास्ता

Must read

गरीबों की जमीन पर डाका, तहसील प्रशासन तक पहुँची वृद्ध महिला की पुकार

जलालाबाद शाहजहांपुर । शहर और आसपास के इलाकों में बेतरतीब हो रही प्लॉटिंग अब गरीबों और असहाय लोगों के लिए मुसीबत बन गई है। दबंग प्लाटरों द्वारा जमीनों पर जबरन कब्जा कर प्लॉटिंग करने का मामला लगातार सामने आ रहा है। ताजा मामला जलालाबाद के मोहल्ला गौसनगर की वृद्ध महिला महादेवी पत्नी शिवपाल सिंह की जमीन से जुड़ा है।

महिला ने तहसील प्रशासन को दिए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया है कि उसकी कृषिभूमि गाटा संख्या 601, रकबा 0.190 हेक्टेयर, जिस पर कोई सहखातेदार नहीं है और जो उसके नाम भू-अभिलेखों में दर्ज है, उस पर दबंग भूमाफियाओं ने अवैध कब्जा कर लिया। महिला का कहना है कि ग्राम कुरेबंडा निवासी गयाप्रसाद, नन्दराम, महाराज, रामनरेश, शेरसिंह, हीरालाल तथा यमुना सिटी निवासी भगवानदास ने उसकी जमीन पर प्लॉटिंग कर रास्ता बना लिया है।

महादेवी का आरोप है कि दबंग लोग लगातार उसकी जमीन पर निर्माण कर रहे हैं और विरोध करने पर उसे व उसके पति को धमकियाँ दी जा रही हैं। वृद्ध दंपति ने प्रशासन से गुहार लगाते हुए जमीन से कब्जा हटवाने व दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

इस सम्बंध में हल्का लेखपाल सुशील शर्मा ने बताया कि गाटा संख्या 601 की जमीन की नाप कर ली गई है। यहां प्लॉटिंग के लिए रास्ता बनाया जा रहा था, जिसे रुकवा दिया गया है। वहीं प्लाटिंग करने वाले भगवानदयाल का कहना है कि उन्होंने गाटा संख्या 602 खरीदी है और उसी पर रास्ता बनाया है, थोड़ी सी जमीन यदि महिला की निकल रही है तो उसे छोड़ दिया गया है।

गौरतलब है कि जलालाबाद क्षेत्र में बिना नियम-कानून के धड़ल्ले से प्लॉटिंग हो रही है। आए दिन सरकारी तालाब और गरीबों की जमीन पर कब्जे की शिकायतें सामने आ रही हैं। अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस मामले में दबंग प्लाटरों पर क्या सख्त कदम उठाता है

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article