– पिछले वर्ष अनुमति रद्द, इस बार फिर विवाद में आया आयोजक संजीव बाथम, मौके पर पहुंची पुलिस
फर्रुखाबाद: जनपद में गरबा डांडिया कार्यक्रम (Garba Dandiya event) को लेकर इस बार भी विवाद छिड़ गया। शहर के लालगढ़ स्थित रोडवेज बस स्टैंड के सामने एक गेस्ट हाउस में आयोजित कार्यक्रम के दौरान बजरंग दल (Bajrang Dal) के कार्यकर्ताओं ने पहुंचकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। उनका आरोप था कि इस तरह के आयोजनों में अश्लील गाने बजाए जा रहे हैं और सांस्कृतिक मर्यादाओं का उल्लंघन किया जा रहा है।
बजरंग दल के पदाधिकारियों ने जिला प्रशासन से मांग की कि ऐसे आयोजनों को अनुमति न दी जाए, क्योंकि यह समाज में गलत संदेश देते हैं। उन्होंने कहा कि यदि गरबा में धार्मिक परंपराओं के अनुरूप गीत-संगीत बजाया जाए और महिलाएं शालीन परिधान में शामिल हों तो किसी को आपत्ति नहीं होगी। इस आयोजन के संयोजक संजीव बाथम पर इससे पहले भी अश्लीलता फैलाने के आरोप लग चुके हैं।
पिछले वर्ष इन्हीं आरोपों के चलते जिला प्रशासन ने कार्यक्रम की अनुमति रद्द कर दी थी, जिसके कारण आयोजन नहीं हो सका था। लेकिन इस वर्ष अनुमति मिलने के बाद उन्होंने गेस्ट हाउस में कार्यक्रम आयोजित किया। जैसे ही बजरंग दल को जानकारी मिली, संगठन के कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए और विरोध करने लगे। उनका कहना था कि गरबा जैसे धार्मिक स्वरूप वाले उत्सव को मनोरंजन और अश्लीलता का मंच बना दिया गया है।
विवाद बढ़ने पर थाना कादरी गेट प्रभारी राजेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में रखा और बजरंग दल के पदाधिकारियों को गेस्ट हाउस में प्रवेश करने से रोक दिया। समाचार लिखे जाने तक मौके पर पुलिस फोर्स तैनात रही और मामले की जांच जारी थी। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, प्रशासन कार्यक्रम की वीडियो फुटेज की जांच कर रहा है ताकि यह पता लगाया जा सके कि आयोजन में वास्तव में अश्लीलता या धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला कोई कृत्य हुआ या नहीं।


