19 C
Lucknow
Saturday, January 24, 2026

RSS पदाधिकारी की पुत्री को फोटो वायरल करने की धमकी

Must read

पैसों की मांग एवं जान से मारने की चेतावनी, तीन नामजद सहित चार पर मुकदमा दर्ज

शमशाबाद/फर्रुखाबाद: नगर क्षेत्र में एक RSS पदाधिकारी की पुत्री को फोटो और वीडियो वायरल (photo and video viral) करने की धमकी देकर पैसों की मांग तथा जान से मारने की चेतावनी देने का गंभीर मामला सामने आया है। विरोध करने पर पीड़ित परिवार को गाली-गलौज और धमकियों का सामना भी करना पड़ा। पीड़ित की तहरीर पर शमशाबाद थाना पुलिस ने मां, बेटे और बेटी सहित चार आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

जानकारी के अनुसार नगर पंचायत शमशाबाद के मोहल्ला काजी टोला निवासी कुंवर आसिफ अली, जो कि आरएसएस (मुस्लिम राष्ट्रीय मंच) के प्रांतीय संयोजक हैं, उन्होंने थाने में तहरीर देकर बताया कि मोहल्ला इमली दरवाजा निवासी मुरसलीम, उसकी बहन, मां, तथा मोहल्ला मीरा दरवाजा निवासी विशाल आदि ने उनकी पुत्री को फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी दी।

पीड़ित के अनुसार आरोपियों ने फोटो वायरल न करने की एवज में पैसों की मांग की तथा शारीरिक शोषण करने की कोशिश भी की। इसका विरोध करने पर आरोपियों ने कुंवर आसिफ अली और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी। घटना की गंभीरता को देखते हुए पीड़ित ने थाने पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज कराई।

थाना अध्यक्ष रमेश सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मां, बेटा, बेटी सहित चार आरोपियों के खिलाफ विभिन्न गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और जल्द ही आरोपियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। घटना के बाद क्षेत्र में तनाव जैसी स्थिति बनी हुई है और लोग ऐसी वारदातों पर चिंता व्यक्त कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि किसी भी हाल में दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article