– डीएम ने सुधाकर कटियार ‘संजू बाबू’ को किया सम्मानित
फर्रुखाबाद | राज्य कर विभाग फर्रुखाबाद द्वारा आयोजित व्यापारी कल्याण दिवस-2025 (भामाशाह जन्मदिवस) के अवसर पर जिले के प्रतिष्ठित करदाताओं को सम्मानित किया गया। इस दौरान आर.एस. कॉन्ट्रैक्शन के प्रोपराइटर सुधाकर कटियार ‘संजू बाबू’ को जनपद के टॉप-10 करदाताओं में शामिल करते हुए सर्वाधिक GST जमा करने के लिए भामाशाह प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
इस सम्मान समारोह में जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने सुधाकर कटियार को प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया और उनके ईमानदार कर योगदान की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि ऐसे व्यापारी समाज में प्रेरणा स्रोत होते हैं, जो न केवल अपने व्यवसाय से उन्नति करते हैं बल्कि राष्ट्र निर्माण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
कार्यक्रम में सहायक आयुक्त (प्रशासन) राज्य कर अनिरुद्ध कुमार राय, संयुक्त आयुक्त (कार्यपालक) अशोक कुमार बनर्जी समेत राज्य कर विभाग के कई अधिकारी उपस्थित रहे।
सुधाकर कटियार ‘संजू बाबू’, जो कि आर.एस. कॉन्ट्रैक्शन के माध्यम से निर्माण कार्यों से जुड़े हैं, ने अपने क्षेत्र में ईमानदारी व पारदर्शिता से करों का भुगतान कर एक अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया है।
राज्य कर विभाग ने व्यापारी समुदाय से आग्रह किया कि वे समय पर जीएसटी जमा करके देश की प्रगति में सहभागी बनें। विभाग द्वारा आयोजित यह आयोजन न केवल सम्मान का प्रतीक बना, बल्कि जिले के व्यापारियों को कर अनुपालन के प्रति और अधिक जागरूक करने का भी माध्यम बना।