28.9 C
Lucknow
Saturday, September 6, 2025

RPF ने दो आरोपियों को माल सहित दबोचा, महिला आरोपी फरार

Must read

फर्रुखाबाद: रेलवे संपत्ति की सुरक्षा के लिए चलाए जा रहे “ऑपरेशन रेल सुरक्षा” (operation rail safety) के तहत रेलवे सुरक्षा बल (RPF) को बड़ी सफलता हाथ लगी है। फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन (Farrukhabad Railway Station) के डाउन यार्ड में स्थित टावर वैगन शेड में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को आरपीएफ ने चोरी के माल सहित गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक महिला आरोपी अभी फरार बताई जा रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, शातिर चोरों ने शेड का ताला तोड़कर वहां रखी कीमती रेलवे सामग्री पर हाथ साफ किया था। आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक ओपी मीणा के नेतृत्व में की गई त्वरित कार्रवाई में दो आरोपियों — नीरज कुमार उर्फ नकचुल्ला (पुत्र स्वरामदयाल, निवासी जसमई रेलवे क्रॉसिंग, मऊदरवाजा) और ब्रजकिशोर तिवारी (पुत्र सुरेश तिवारी, निवासी बनपुरा, तिर्वा कन्नौज) — को गिरफ्तार कर लिया गया।

पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वे दिन में सुनसान इलाकों की रेकी करते थे और रात के समय अपने साथियों के साथ चोरी की योजना को अंजाम देते थे। उन्होंने पहले भी कई बार रेलवे संपत्ति पर हाथ साफ किया है। पकड़े गए दोनों आरोपी प्रोफेशनल अपराधी माने जा रहे हैं।

आरपीएफ के अनुसार आरोपियों के पास से निम्नलिखित रेलवे संपत्ति बरामद की गई है:

OHE 160 स्क्वायर मिमी जंपर वायर के दो टुकड़े (लगभग 13 मीटर)

OHE ATJ जंपर वायर – कुल 30 पीस (प्रत्येक की लंबाई लगभग 1.5 मीटर)

बरामद संपत्ति की कुल कीमत ₹38,500 आंकी गई है। मामले की जाँच उपनिरीक्षक रूबी को सौंपी गई है। आरपीएफ निरीक्षक ओपी मीणा ने बताया कि मुख्य आरोपी नीरज कुमार उर्फ नकचुल्ला पर पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। फरार महिला आरोपी की तलाश तेज कर दी गई है और शीघ्र ही उसकी गिरफ्तारी की संभावना जताई जा रही है।

मंडल सुरक्षा आयुक्त, इज्जतनगर मंडल, श्री पवन कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि रेलवे संपत्ति की बढ़ती चोरी को देखते हुए मंडल स्तर पर ‘ऑपरेशन रेल सुरक्षा’ अभियान चलाया जा रहा है। यह कार्रवाई उसी अभियान के तहत की गई है। उन्होंने आरपीएफ की टीम को सतर्कता और त्वरित कार्रवाई के लिए बधाई दी।

रेलवे संपत्ति की चोरी न केवल रेलवे को आर्थिक क्षति पहुंचाती है, बल्कि यात्रियों की सुरक्षा को भी खतरे में डालती है। आरपीएफ द्वारा की गई यह कार्रवाई ऐसे अपराधों पर प्रभावी रोक लगाने की दिशा में एक मजबूत कदम मानी जा रही है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article