आरपीएफ कस्टडी में युवक की संदिग्ध मौत, दो सब इंस्पेक्टर और एक सिपाही निलंबित

0
23

संजय सोनकर की मौत के बाद मचा हड़कंप | पोस्टमार्टम रिपोर्ट में नहीं हुआ मौत का कारण स्पष्ट | विसरा जांच के लिए भेजा गया सैंपल

गोंडा।
जनपद में आरपीएफ कस्टडी में एक युवक की संदिग्ध मौत के मामले ने नया मोड़ ले लिया है। मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में दो सब इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार और करण सिंह, तथा एक सिपाही अमित कुमार यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
सूत्रों के अनुसार, मृतक युवक की पहचान संजय सोनकर के रूप में हुई है, जो मोतीगंज थाना क्षेत्र के किनकी गांव का रहने वाला था। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले आरपीएफ ने उसे संदिग्ध परिस्थिति में हिरासत में लिया था। कस्टडी के दौरान अचानक उसकी तबीयत बिगड़ी और बाद में उसकी मौत हो गई।
मामले के बाद आरपीएफ और जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया। जांच के दौरान यह पाया गया कि संजय सोनकर की मौत उसी कस्टडी के दौरान हुई, जहां उप निरीक्षक सुरेंद्र कुमार, करण सिंह और सिपाही अमित कुमार यादव तैनात थे।
हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। मेडिकल टीम ने विसरा प्रिजर्व कर जांच के लिए लैब भेज दिया है, जिससे मौत के वास्तविक कारण का पता लगाया जा सके।
घटना के बाद परिजनों ने आरपीएफ कर्मियों पर मारपीट और अमानवीय व्यवहार के आरोप लगाए हैं। वहीं, अधिकारियों का कहना है कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराई जा रही है और जिम्मेदार पाए जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
आरपीएफ कमांडेंट ने बताया कि
> “कस्टडी में हुई मौत बेहद गंभीर मामला है। संबंधित तीनों कर्मचारियों को निलंबित कर लाइन हाजिर कर दिया गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here