फर्रुखाबाद। बसंत पंचमी के पावन पर्व पर जनपद के विभिन्न घाटों पांचाल घाट, बरगदिया घाट, श्रृंगीरामपुर घाट और ढाईघाट पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं के आगमन को दृष्टिगत रखते हुए यातायात और आवागमन को सुचारू बनाए रखने के लिए रूट डायवर्ट किया गया है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा भारी मालवाहकों
के लिए दिनांक 22 जनवरी रात्रि 8 बजे से 23 जनवरी को रूट डायवर्जन लागू किया गया है।
डायवर्जन के तहत कन्नौज से फतेहगढ़ की ओर आने वाले मालवाहकों को गुरसहायगंज से ही छिबरामऊ की ओर डायवर्ट किया जाएगा। छिबरामऊ से जहानगंज होकर फतेहगढ़ आने वाले वाहनों को छिबरामऊ से ही बेवर (जनपद मैनपुरी) की तरफ डायवर्ट किया जायेगा ।बेवर (मैनपुरी) की ओर से फतेहगढ़ आने वाले समस्त मालवाहकों को बेवर में ही रोका जाएगा। जनपद एटा की ओर से फतेहगढ़ आने वाले वाहनों को विराहिमपुर अलीगंज बॉर्डर (एटा) पर रोका जाएगा। शाहजहाँपुर की ओर से फतेहगढ़ आने वाले वाहनों को थाना अल्लागंज, हुल्लापुर जनपद शाहजहाँपुर एंव जरियनपुर चौराहे से ढाई घाट शगसाबाद की ओर आने वाले वाहनों को जरियनपुर जनपद शाहजहाँपुर पर रोका जाएग हरदोई की ओर से फतेहगढ़ आने वाले मालवाहक वाहनों को रूपापुर (थाना सवायजपुर) में रोका जाएगा।
एसपी ने कहा कि रूट डायवर्जन के समय से समापन तक इसका पालन किया जाना आवश्यक का आवश्यक होगा यदि कोई उल्लंघन करता मिलेगा तो उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।





