30 C
Lucknow
Wednesday, May 7, 2025

रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास

Must read

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने आज बुधवार को एक बड़ा फैसला लिया है। लंबे प्रारूप में उनके भविष्य को लेकर चल रहीं अटकलों पर विराम लगाते हुए रोहित शर्मा ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करके बताया कि वह अब टेस्ट क्रिकेट (Test cricket) से संन्यास ले रहे है। रोहित ने अपने पोस्ट में लोगों के प्यार के लिए शुक्रिया कहा है।

रोहित (Rohit Sharma) टेस्ट प्रारूप में भारत के सबसे सफल बल्लेबाज हैं, जिन्होंने 67 टेस्ट मुकाबलों में 12 शतकों और 18 अर्धशतकों की मदद से 40.57 के औसत से 4301 रन बनाए।

रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संस्यास का फैसला भारतीय क्रिकेट टीम के इंग्लैड दौरे से पहले लिया है। टीम इंडिया की इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज (IND vs ENG Test Series 2025) शुरू होने वाली है। भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच 20 जून से खेला जाएगा।

रोहित के इस फैसले के बाद यह साफ हो गया है कि इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम को नया टेस्ट कप्तान मिलेगा। नए टेस्ट कप्तान के नाम में जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल, शुभमन गिल और ऋषभ पंत सबसे आगे चल रहे हैं। इस सीरीज की शुरुआत जून में होगी।

 

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article