यूथ इण्डिया संवाददाता
फर्रूखाबाद। शहर के रोडवेज बस स्टैंड पर राष्ट्र गौरव महाराणा प्रताप की अश्वारोही प्रतिमा स्थापित करने के लिए उत्तर प्रदेश परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह से संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान वरिष्ठ राष्ट्रीय महामंत्री राघवेंद्र सिंह राजू और पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रमुख महामंत्री यशपाल सिंह ने प्रतिमा स्थापना के लिए आवश्यक अनुमति पत्र प्रदान करने का अनुरोध किया।
संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि महाराणा प्रताप भारत के वीर योद्धा और स्वाभिमान के प्रतीक हैं, और उनकी प्रतिमा का रोडवेज बस स्टैंड पर स्थापित होना युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत बनेगा। परिवहन मंत्री ने इस प्रस्ताव पर सकारात्मक रुख अपनाते हुए आश्वासन दिया कि संबंधित विभाग से उचित प्रक्रिया के तहत अनुमति दी जाएगी।
वरिष्ठ राष्ट्रीय महामंत्री राघवेंद्र सिंह राजू ने बताया कि शहर में ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहरों को सम्मान देने के लिए यह पहल की गई है। उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्द ही प्रशासनिक प्रक्रिया पूरी कर इस प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा।
रोडवेज बस स्टैण्ड पर लगेगी महाराणा प्रताप की अश्वारोही प्रतिमा
![Untitled-2 copy](https://youthindiatoday.com/wp-content/uploads/2025/02/Untitled-2-copy.jpg)