रोडवेज बस स्टैंड चौकी पर होमगार्ड बीड़ी पीते पकड़ा गया

0
56

सीओ नगर के निरीक्षण के दौरान नियमों की खुलेआम धज्जियाँ

फर्रुखाबाद। शनिवार की रात क्षेत्राधिकारी नगर ऐश्वर्या उपाध्याय ने लालगढ़ स्थित रोडवेज बस स्टैंड पुलिस चौकी का औचक निरीक्षण किया। यह निरीक्षण सुरक्षा व्यवस्था और चौकी की कार्यप्रणाली का जायज़ा लेने के उद्देश्य से किया गया था। लेकिन इस दौरान सामने आया एक नज़ारा पुलिस विभाग की छवि पर सवाल खड़े करने वाला रहा।
निरीक्षण के दौरान चौकी पर तैनात एक होमगार्ड को चौकी से सटी चाय की टपरी पर आराम से बीड़ी पीते हुए देखा गया। ड्यूटी के दौरान इस तरह का आचरण न केवल विभागीय अनुशासन का उल्लंघन है, बल्कि सार्वजनिक स्थल पर धूम्रपान निषेध कानून की भी सीधी अवहेलना है।
सरकारी सेवा में तैनात किसी भी कर्मचारी के लिए ड्यूटी के समय सार्वजनिक स्थान पर धूम्रपान करना सख्त मना है। यह लापरवाही न केवल अनुशासनहीनता है, बल्कि जनता में विभाग की छवि भी धूमिल करती है। खास बात यह रही कि सीओ नगर की मौजूदगी में यह सब घटित हुआ, लेकिन मौके पर किसी भी प्रकार की कार्रवाई होती नहीं दिखी। इससे यह सवाल उठने लगे हैं कि क्या इस मामले को जानबूझकर नज़रअंदाज़ कर दिया गया या केवल मौन चेतावनी देकर छोड़ दिया गया।
घटना को देखकर स्थानीय नागरिकों और राहगीरों ने हैरानी जताई। लोगों का कहना था कि जब चौकी पर तैनात सुरक्षाकर्मी ही खुलेआम नियमों का उल्लंघन करेंगे तो आम जनता से कानून का पालन कैसे अपेक्षित किया जा सकता है?
अब देखना यह होगा कि विभागीय स्तर पर इस घटना के बाद क्या कोई ठोस कार्रवाई होती है या यह मामला भी खानापूर्ति में दबा दिया जाता।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here