रोडवेज चौकी पर पुलिस कर्मी नदारत, लगता रहा जाम

0
25

फर्रुखाबाद। शहर के लालगेट स्थित रोडवेज बस स्टैंड पर शुक्रवार को भारी जाम लग गया। एक ओर जहां लोग घंटों तक वाहनों की कतार में फंसे रहे, वहीं दूसरी ओर रोडवेज पुलिस चौकी पर तैनात पुलिसकर्मी आराम फरमाते नजर आए। चौकी पर मौजूद कर्मचारियों की लापरवाही के चलते यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई।
सूचना मिलने पर यातायात पुलिस के सिपाही मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद जाम को खुलवाया। तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। स्थानीय लोगों ने बताया कि यह कोई पहली बार नहीं है जब रोडवेज चौकी की लापरवाही सामने आई हो।
जानकारी के अनुसार, चौकी प्रभारी कपिल कुशवाहा की ड्यूटी के दौरान आए दिन इस तरह की स्थितियां बनती रहती हैं। पूर्व में भी जिलाधिकारी आशुतोष द्विवेदी और पुलिस अधीक्षक आरती सिंह का काफिला इसी स्थान पर जाम में फंस चुका है। उस समय भी चौकी पर कोई पुलिसकर्मी मौजूद नहीं था।
लोगों ने कहा कि बस स्टैंड पर हर समय भारी भीड़ रहती है, लेकिन पुलिस चौकी के निष्क्रिय रहने से जाम आम बात हो गई है। दुकानदारों और यात्रियों ने मांग की है कि रोडवेज चौकी पर सक्रिय पुलिस कर्मी तैनात किए जाएं, ताकि भविष्य में ऐसी अव्यवस्था दोबारा न हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here