28.2 C
Lucknow
Sunday, August 24, 2025

तमंचे के बल पर महिला से लूट का खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरा अब भी फरार

Must read

मोहम्मदाबाद: स्वतंत्रता दिवस की रात को इटावा-बरेली हाईवे पर महिला से हुई लूटकांड (Robbery) का पुलिस ने खुलासा कर एक आरोपी को गिरफ्तार (arrested) कर जेल भेज दिया है, जबकि उसका साथी अब भी फरार है। 15 अगस्त 2025 की रात लगभग 8 बजे कलुआपुर टीलपुर निवासी अलका राठौर अपने पति आकाश राठौर के साथ बाइक से फतेहगढ़ मशेनी जा रही थीं। माउंट लिटेरा स्कूल मोड़ पर पीछे से आए अपाचे बाइक सवार दो बदमाशों ने उनकी बाइक रोक ली और तमंचे के बल पर अलका के गले से सोने की चेन छीन ली।

वारदात के बाद कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार शुक्ला व क्षेत्राधिकारी अजय वर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले। मुखबिर की सूचना पर पिपर गांव निवासी इंद्रजीत उर्फ मनीष पुत्र मुन्नू उर्फ दशरथ यादव को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसने बताया कि उसने अपने साथी गोविंद पुत्र सुरेश यादव के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था। लूटी गई चेन को उन्होंने एक परिचित राहगीर को 50 हजार रुपए में बेच दिया और आपस में 25-25 हजार रुपए बांट लिए।

कोतवाली प्रभारी ने बताया कि आरोपी इंद्रजीत को जेल भेजा गया है, जबकि फरार साथी गोविंद की तलाश में दबिश दी जा रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article