37.5 C
Lucknow
Thursday, May 15, 2025

गंगा मैया की पहनावन कराने आ रहे बाइक सवार भाई बहन को रोडवेज ने मारी टक्कर, हुई दर्दनाक मौत

Must read

क्षेत्राधिकारी बोले परिजनों की सूचना पर भाई-बहन का कराया जा रहा पोस्टमार्टम

अमृतपुर (फर्रूखाबाद): थाना राजेपुर क्षेत्र के इटावा-बरेली नेशनल हाईवे पर घटनाओं का सिलसिला रुकता नजर नहीं आ रहा है लगातार दुर्घटनाएं हो रही है जिसमें कई लोगों की जान भी चली गई आज उसे समय यात्रियों की सांस थम गई जब रोडवेज बस ने बाइक में टक्कर मार दी जिसके कारण बाइक सवार भाई-बहन की मौत हो गयी सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। बताया जा रहा है कि हरदोई के थाना पाली के बेजूपुर निवासी शारदा देवी (32) अपने छोटे भाई अवध सिंह (20) संग बाइक से पांचाल घाट गंगा तट जा रही थी।

जीजा सुनील ने गंगाकी पहनावन समारोह किया था। उनके साथ एक टैक्टर ट्राली और कई बाइक पर अन्य लोग भी चल रहे थे।

जब बाइक सवार थाना राजेपुर क्षेत्र के ग्राम गांधी में सड़क किनारे पानी पीने के बाद मृतक अवध ने बाइक स्टार्ट की, तभी सामने से आई रोडवेज बस ने उल्टी साइड से टक्कर मार दी। घायलों को देखकर स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ लग गई आनंन फानन में 108 एंबुलेंस के द्वारा दोनों को गंभीर हालत में एंबुलेंस से राम मनोहर लोहिया जिला अस्पताल लोहिया ले जाया गया। यहां ड्यूटी पर तैनात डॉ. अंकित मिश्रा ने शारदा को मृत घोषित कर दिया।

अवध का उपचार शुरू किया गया। उसके दाएं पैर और हाथ से काफी खून बह रहा था। करीब दो घंटे के उपचार के बाद अवध की भी मौत हो गई।

मामले में CO अमृतपुर अजय वर्मा ने बताया की रोडवेज बस को कब्जे में ले लिया है,परिजनों की सूचना के आधार पर मृतकों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा तहरीर मिलने पर अन्य आवश्यक कार्यवाही की जाएगी

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article